19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो क्लब: पुन: महासचिव बने हर्ष

बोकारो: बोकारो क्लब में रविवार को बोकारो क्लब के 2014-2016 के एग्जिक्यूटिव कमेटी का चुनाव कराया गया. चुनाव मानव संसाधन विकास विभाग के उप महाप्रबंधक पीआर बालासुब्रमणियम के मार्गदर्शन में हुआ. बोकारो क्लब के एग्जिक्यूटिव कमेटी में एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष व सात निदेशक होते हैं़ महासचिव के पद के लिए एक ही नामांकन आने […]

बोकारो: बोकारो क्लब में रविवार को बोकारो क्लब के 2014-2016 के एग्जिक्यूटिव कमेटी का चुनाव कराया गया. चुनाव मानव संसाधन विकास विभाग के उप महाप्रबंधक पीआर बालासुब्रमणियम के मार्गदर्शन में हुआ.

बोकारो क्लब के एग्जिक्यूटिव कमेटी में एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष व सात निदेशक होते हैं़ महासचिव के पद के लिए एक ही नामांकन आने के कारण वर्तमान के महासचिव हर्ष निगम को फिर से महासचिव चुना गया़ अन्य पदों के लिए चुनाव होगा. इसमें बोकारो क्लब के 1004 सदस्यों ने अपने मत का उपयोग किया़

विनय आनन्द को 406 वोट : कोषाध्यक्ष पद के लिये जन संपर्क विभाग के प्रबंधक विनय आनंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार को 47 मतों से हराया़ विनय आनंद को 406 वोट मिले, जबकी अशोक कुमार को 359 वोट मिल़े एक अन्य प्रत्याशी हरिकांत को 232 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहें़

निदेशकों में टी प्रसाद को 466 वोट : निदेशकों के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी थे. इनमें से सात का चुनाव होना था़ चुने गये निदेशकों में टी प्रसाद को 466, पी लाठा को 463, एसएम ठाकुर को 461, जीवन दास को 458, कमलेश को 446, दिलिप कुमार को 315 व टी सलाम को 313 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें