महेश बाबू की बॉलीवुड में एंट्री
धनुष और पृथ्वीराज के बाद जल्द ही दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू बॉलीवुड में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. गो गोवा गॉन के निर्देशक कृष्णा डीके और राज ने तय किया है कि वे अपने अगले प्रोजेक्ट में महेश बाबू को लेंगे. फिलवक्त राज और डीके पहले सैफ अली खान और […]
धनुष और पृथ्वीराज के बाद जल्द ही दक्षिण के सुपरस्टार महेश बाबू बॉलीवुड में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
गो गोवा गॉन के निर्देशक कृष्णा डीके और राज ने तय किया है कि वे अपने अगले प्रोजेक्ट में महेश बाबू को लेंगे. फिलवक्त राज और डीके पहले सैफ अली खान और इलियाना वाली फिल्म का निर्देशन पूरी करेंगे और फिर वे महेश बाबू वाले प्रोजेक्ट में जुट जायेंगे. महेश बाबू ने भी हामी भर दी है .