पुलिस को मिली सफलता: हथियार व लूट का सामान बरामद, डकैती मामले में चार गिरफ्तार

बोकारो : बोकारो पुलिस ने सियालजोरी थाना क्षेत्र के सिमुलटांड में इलेक्ट्रो स्टील के कर्मी के घर हुई डकैती के मामले का उद्भेदन कर लिया है. डकैती की घटना 23 दिसंबर की रात में हुई थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार डकैतों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही सामान व हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 8:06 AM
बोकारो : बोकारो पुलिस ने सियालजोरी थाना क्षेत्र के सिमुलटांड में इलेक्ट्रो स्टील के कर्मी के घर हुई डकैती के मामले का उद्भेदन कर लिया है. डकैती की घटना 23 दिसंबर की रात में हुई थी. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार डकैतों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही सामान व हथियार भी बरामद किया है.

बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने बुधवार को पत्रकारों को बताया : पुलिस टीम ने अंतर जिला डकैत गिरोह के धनबाद जिला के धनसार ब्राइट कुसुंडा निवासी लुटन भुइंया, भागा बाजार निवासी हैदर मियां, भागा रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले शंकर वर्मा उर्फ शंकर सोनार व बरहमसिया के राहरगोड़ा निवासी सोबराती अंसारी को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर सैमसंग टैब, चांदी का पायल, माइक्रोमैक्स का मोबाइल, सैमसंग का मोबाइल, एक सोने का कानबाली, कलाई घड़ी बरामद किया है.

उनके पास से एक 12 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने व बाइक बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. इसमें चास थाना प्रभारी कमल किशोर, चास मु इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, सियालजोरी थाना प्रभारी कामता राम शामिल थे. सियालजोरी के सिमुलटाड़ गांव निवासी इलेक्ट्रोस्टील कर्मी धरनीधर दास के घर में 23/24 दिसंबर की रात दो दर्जन डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था.

सोबराती ने की थी रेकी : एसपी ने बताया कि बरहमसिया (चंदनकियारी) निवासी सोबराती ने इलेक्ट्रोस्टील कर्मी धरनीधर दास के घर की रेकी की. उसके बाद सभी अपराधियों ने घटना के पूर्व धनसार में मीटिंग की. तब घटना को अंजाम दिया गया. घटना में 10 से 12 अपराधी शामिल थे.
अापराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अापराधिक इतिहास है. लुटन भुइंया के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं हैदर को जोड़ापोखर की हत्या के मामले में सजा हुई है. शंकर वर्मा के खिलाफ जोड़ापोखर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. बारहमसिया निवासी सोबराती अंसारी के विरुद्ध गोविंदपुर थाना में डकैती के दो मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version