10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल दिवस की दौड़ में एआरएस का दबदबा

बोकारो : बीएसएल क्रीड़ा विभाग की ओर से सेल स्थापना दिवस के अवसर पर मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित दौड़ में एआरएस पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों का दबदबा रहा. स्कूल कुल पांच धावकों ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. नौ समूहों में आयोजित प्रतियोगिता में एआरएस पब्लिक […]

बोकारो : बीएसएल क्रीड़ा विभाग की ओर से सेल स्थापना दिवस के अवसर पर मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित दौड़ में एआरएस पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों का दबदबा रहा. स्कूल कुल पांच धावकों ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. नौ समूहों में आयोजित प्रतियोगिता में एआरएस पब्लिक स्कूल के कुल सात खिलाड़ियों ने अलग-अलग समूहों में हिस्सा लिया था. सेल दिवस दौड़ के ग्रुप ए बालक वर्ग में निर्भय कुमार ने द्वितीय स्थान व शिवम कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया.
ग्रुप बी बालिका वर्ग में कुमारी सत्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया. ग्रुप सी बालक वर्ग में नागेंद्र कुमार ने गत वर्ष भी विजेता बनकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इस वर्ष ग्रुप सी बालक वर्ग में नागेन्द्र ने पुन: द्वितीय स्थान हासिल कर दुबारा स्कूल का परचम लहराया है. इस प्रकार सेल दिवस दौड़ में स्कूल के पांच धावकों ने सफलता हासिल कर स्कूल का परचम लहराने में सफल रहे हैं. छात्रों की उत्कृष्ट सफलता पर एआरएस पब्लिक स्कूल के निदेशक राम लखन यादव व स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें