बोकारो मॉल के पास से बाइक की हुई चोरी

बोकारो : वाहन चोरों ने सिटी थाना इलाके के बोकारो मॉल के पास से बाइक की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 2 बी के आवास संख्या 158 निवासी मुकेश कुमार खरीदारी करने बोकारो मॉल गये थे. उन्होंने अपनी बाइक संख्या जेएच 09 के-6438 को मॉल के बाहर खड़ा किया था. वापस आने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 9:03 AM
बोकारो : वाहन चोरों ने सिटी थाना इलाके के बोकारो मॉल के पास से बाइक की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 2 बी के आवास संख्या 158 निवासी मुकेश कुमार खरीदारी करने बोकारो मॉल गये थे. उन्होंने अपनी बाइक संख्या जेएच 09 के-6438 को मॉल के बाहर खड़ा किया था.
वापस आने पर उनकी बाइक नहीं थी. इस संबंध में सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बालीडीह. नरकरा पंचायत मेला के बाइक स्टैंड से गुरुवार को एक डिस्कवर बाइक (जेएच 09एक्स 4345) चोरी हो गयी. बाइक बालीडीह गोविंद मार्केट निवासी नरेश कुमार की है. एक अन्य खबर के अनुसार जैनामोड़ निवासी सुभाष कुमार सिंह की हीराे होंडा बाइक जेएच 09इ 6094 स्टैंड के बाहर से एक अपरिचित लड़का लेकर लेकर फरार हो गया. दोनों मामले की खबर पुलिस को नहीं दी गयी है.
पंचायत भवन से सोलर व वाइफाइ चोरी : चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के कुमीरडोबा पंचायत भवन में बुधवार को सोलर सिस्टम व बीएसएनल के वाइफाइ चोरी हो गयी. इसकी सूचना पंसस दिलीप किस्कू ने चंदनकियारी थाना में लिखित रूप से दी है.

Next Article

Exit mobile version