समस्याओं को लेकर संघर्षरत है एनसीपी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन में बोले वक्ता बोकारो : राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिटी पार्क वनभोज स्थल में वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें धनबाद के एनसीपी जिलाध्यक्ष शौहराब अंसारी उपस्थित थे. एनसीपी जिलाध्यक्ष सह रिम्स के महामंत्री रणधीर सिंह ने कहा : पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 4:34 AM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन में बोले वक्ता

बोकारो : राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिटी पार्क वनभोज स्थल में वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें धनबाद के एनसीपी जिलाध्यक्ष शौहराब अंसारी उपस्थित थे. एनसीपी जिलाध्यक्ष सह रिम्स के महामंत्री रणधीर सिंह ने कहा : पार्टी के बैनर तले लंबे समय से बोकारो के कामगारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करता रहा. इसके उपरांत बोकारो के कामकारों व सेवानिवृत कर्मचारियों के काफी समस्याओं का समाधान हुआ है. आने वाले समय में सभी कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को लीज पर आवास दिलाना यूनियन की प्राथमिकता होगी.
साथ ही एनसीपी सरकार की विफलताओं व बढ़ती महंगाई को लेकर वृहद आंदोलन करेगी. वहीं दलित संघर्ष मोरचा को छोड़ कर सुशील चौधरी ने एनसीपी का सदस्यता ग्रहण की. पार्टी ने उन्हें असंगठित मोरचा का सचिव मनोनीत किया. इसके अलावा प्रकाश यादव, लकी शर्मा, राणा प्रताप सिंह आदि ने भी एनसीपी की सदस्यता ली. आरए ओझा, प्रभात सिंह, परवींदर सिंह, अरुण मिश्रा, एसके सिंह, केपी सिंह, एसएन तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version