कर्मी सुरक्षा के सभी मानक अपनायें’
बीएसएल. एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग में सुरक्षा संवाद कार्यक्रम बोकारो : इस्पात कर्मियों को सुरक्षा की महत्ता व सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए बीएसएल के एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग में उप महाप्रबंधक प्रभारी (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) एके हाजरा की अध्यक्षता में सुरक्षा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया़ उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके सिंह, उप […]
बीएसएल. एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग में सुरक्षा संवाद कार्यक्रम
बोकारो : इस्पात कर्मियों को सुरक्षा की महत्ता व सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए बीएसएल के एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग में उप महाप्रबंधक प्रभारी (एसएमएस-2 एवं सीसीएस) एके हाजरा की अध्यक्षता में सुरक्षा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया़ उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसके सिंह, उप महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एव सीसीएस) जीके राय, उप महाप्रबंधक (एसएमएस-2 एव सीसीएस) ओम प्रकाश, एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग, सुरक्षा विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मीगण उपस्थित थे़
श्री हाजरा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा को सर्वोपरि बताया. सभी कर्मियों से सुरक्षा के सभी मानकों को अपनाने का संदेश दिया़ कार्यक्रम में सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को वर्ष 2015 व वर्ष 2016 के तुलनात्मक आंकड़ों के आधार पर सुरक्षा में की गयी सुधारों के बारे में बताया़ श्री सिंह ने कहा : सुरक्षा विभाग की ओर से प्लांट के कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिये अनेक नये कदम उठाये जा रहे है, फलस्वरूप प्लांट में दुर्घटना की संख्या पहले से कमी हुई है़
50 अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया : सुरक्षा विभाग के सहायक प्रबंधक सुखदेव भगत व एएस प्रसाद ने भी सुरक्षा जागरूकता विषय से प्रतिभागियों को अवगत कराया. कार्यशाला में एसएमएस-2 व सीसीएस विभाग के लगभग 50 अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया़
दैनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग पर विशेष ध्यान देने का आह्वान