11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने बोकारो में लिया कई कार्यक्रमों में हिस्सा

राज्यपाल को दी जा रही थी एक्सपाइरी ग्रीन टी बोकारो : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बोकारो के सेक्टर पांच स्थित आशालता दिव्यांग केंद्र कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची तो उन्हें एक्सपाइरी ग्रीन टी दी जा रही थी. वहां तैनात डाॅक्टर ने राज्यपाल को दी जाने वाली ग्रीन टी के बैग की जांच किया तो यह एक्सपाइरी […]

राज्यपाल को दी जा रही थी एक्सपाइरी ग्रीन टी

बोकारो : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बोकारो के सेक्टर पांच स्थित आशालता दिव्यांग केंद्र कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची तो उन्हें एक्सपाइरी ग्रीन टी दी जा रही थी. वहां तैनात डाॅक्टर ने राज्यपाल को दी जाने वाली ग्रीन टी के बैग की जांच किया तो यह एक्सपाइरी मिली. इसके बाद वह चाय उन्हें नहीं दी गयी. उक्त टी बैग को डाॅक्टर ने सिविल सर्जन के हवाले कर दिया. इसके बाद दूसरी टी बैग मंगायी गयी. मौके पर मौजूद विशेष शाखा ने इस संबंध में रांची मुख्यालय समेत विभग के आला अधिकारियों को इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए रिपोर्ट भी भेजी है. बताया जाता है कि आशालता दिव्यांग केंद्र ने किसी कैटरर्स को वहां जलपान आदि की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया था.
राज्यपाल के लिए बनायी गयी ग्रीन टी एक्सपाइरी थी. जांच में पता चलने के बाद वहां तैनात डाक्टरों ने उस चाय को हटा दिया. वह चाय राज्यपाल को नहीं दी गयी.
डाॅ एस मुर्मू, सिविल सर्जन, बोकारो
बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना, शिक्षकों और समाज का है दायित्व
राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, चास का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों व समाज का दायित्व है बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुलभ कराये. शिक्षा ही विकास की पूंजी है. बच्चों से कहा कि मन, समर्पण और लगन के साथ पढ़ाई करें और सफलता हासिल कर प्रेरणास्रोत बने. उन्होंने बालिकाओं से बेदाग हीरा बनने की अपील की.
राज्यपाल ने कहा कि फॉर्मल एजुकेशन के साथ इनफॉर्मल एजुकेशन की भी आवश्यकता है. इसके पूर्व बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. एसपी वाइएस रमेश ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राज्यपाल ने कस्तूरबा विद्यालय में ही लंच किया और छात्राओं के साथ सेल्फी ली. इससे पहले कस्तूरबा विद्यालय पहुंचने पर डीइओ महीप कुमार सिंह, डीएसइ वीणा कुमारी, चास अंचलाधिकारी वंदना सेवजलकर के नेतृत्व में बाजा-गाजा के साथ राज्यपाल का स्वागत किया गया. राज्यपाल ने यहां नवनिर्मित छात्रावास, क्लास रूम, स्मार्ट क्लास, किचन, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया.
टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप : डीसी राय महिमापत ने स्वागत भाषण में कहा कि परीक्षा में टॉप करने वाली कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से लैपटॉप दिया जायेगा. इस वर्ष 26 जनवरी को जरीडीह कस्तूरबा की छात्रा को भू -राजस्व मंत्री ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया. डीसी ने कस्तूरबा में गुणात्मक शिक्षा के लिए चलायी जा रही स्कीम के बारे में भी बताया. मौके पर डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, चास एसडीओ मेनका, डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें