मार्च में होगा भैरव महोत्सव : अमर बाउरी

चंदनकियारी : भव्य भरैव महोत्सव के कारण चंदनकियारी के भरैव धाम को राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है. इस पहचान को और आगे ले जाने के लिए झारखंड सरकार का पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है. 2017 के मार्च माह में होने वाली महोत्सव में वॉलीवुड के सितारे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उक्त बातें झारखंड सरकार के भू-राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:20 AM
चंदनकियारी : भव्य भरैव महोत्सव के कारण चंदनकियारी के भरैव धाम को राष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है. इस पहचान को और आगे ले जाने के लिए झारखंड सरकार का पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है.
2017 के मार्च माह में होने वाली महोत्सव में वॉलीवुड के सितारे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उक्त बातें झारखंड सरकार के भू-राजस्व व कला पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कही. मौका था रविवार को भरैव धाम में लगभग 45 लाख की लागत से पर्यटन विभाग से स्वीकृत शौचालय व मंच निर्माण कार्य के शिलान्यास का. मंत्री ने इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की. मौके पर विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता बिनय कुमार, पोलकीरी पंचायत के मुखिया प्रदीप दास, अजीत मिश्रा, समरेश महथा, कयूम अंसारी, कंचन ठाकुर, कर्ण ठाकुर, बादल मिश्रा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version