profilePicture

अरालडीह पंचायत में एक ही परिवार का तीन राशन कार्ड

दो पीडीएस दुकानों से हो रहा राशन का उठाव राजद जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कुमार नायक ने की डीएसओ को शिकायत जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत के एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा दो अलग-अलग पीडीएस दुकानों से राशन उठाव का मामला सामने आया है. इसके लिए अलग-अलग तीन राशन कार्ड बनाये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 9:21 AM
दो पीडीएस दुकानों से हो रहा राशन का उठाव
राजद जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष गोपाल कुमार नायक ने की डीएसओ को शिकायत
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत के एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा दो अलग-अलग पीडीएस दुकानों से राशन उठाव का मामला सामने आया है. इसके लिए अलग-अलग तीन राशन कार्ड बनाये गये हैं. इसकी शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास की गयी है़
शिकायतकर्ता राजद जरीडीह प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कुमार नायक के अनुसार राशन कार्ड बनाकर लाभ लेने वाला परिवार संपन्न है. पत्र की प्रति जिले के उपायुक्त, 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, जरीडीह, बीडीओ को भी दी गयी है़
गोपाल के अनुसार अरालडीह पंचायत के अरालडीह गांव के एक ही परिवार के लोग फर्जी तरीके से तीन राशन कार्ड बना रखा है. इससे तीन दो दुकानों से राशन का उठाव किया जा रहा है. मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन वर्मा ने कहा : अगर एक ही परिवार तीन राशन कार्ड बनाकर दो अलग-अलग पीडीएस दुकानों से राशन उठा रहे है, तो यह गलत है़ कार्डधारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी़ उठाये गये राशन की रिकवर भी होगी.

Next Article

Exit mobile version