Advertisement
समाज के लिए काम करनेवाला ही युग नायक होता है
बहिरबंग नाट्य उत्सव सह 10वां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव 2017 बोकारो संगीत कला अकादमी परिसर में हुआ आयोजन बोकारो : एक अबोध बालक, जो समय से सीखता है. समाज को बदलने के लिए आगे अपनी राह बनाता है. साबित करता है कि जो समाज के लिए काम करता है, वही युग नायक बनता है. स्वामी […]
बहिरबंग नाट्य उत्सव सह 10वां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव 2017
बोकारो संगीत कला अकादमी परिसर में हुआ आयोजन
बोकारो : एक अबोध बालक, जो समय से सीखता है. समाज को बदलने के लिए आगे अपनी राह बनाता है. साबित करता है कि जो समाज के लिए काम करता है, वही युग नायक बनता है. स्वामी विवेकानदं के जीवन के छुए-अनछुए पहलुओं को रविवार को नाटक के जरिये प्रस्तुत किया गया. बोकारो संगीत कला अकादमी में बहिरबंग नाट्य उत्सव सह 10वां झारखंड राज्य नाट्य उत्सव 2017 के दूसरे दिन ‘युग नायक’ नामक नाटक का मंचन किया गया. नाटक बंगला भाषा में था. धोनी अंटोल्ड स्टोरी में काम करने वाले सह नाटक मंचन करने वाले चंदन सेन ने बताया : नाटक ही कलाकारी का असली मंच है. सीमित संसाधन में सिर्फ शारीरिक मनोभाव से दर्शकों को बांधे रखना कलाकारों के सामने चुनौती होती है.
कथा व अभिनय को सिर्फ नाटक के जरिये ही न्याय मिलता है. अन्य मंच में आधुनिक तकनीक से अभिनय पर परदा डाला जा सकता है, लेकिन नाटक में सिर्फ सटीक अभिनय ही लोगों को रिझाता है. दूसरे सत्र का मंचन 31 जनवरी को होगा. प्राच्य कोलकाता की ओर से सखाराम की प्रस्तुति होगी.
इन्होंने निभायी भूमिका : रामकृष्ण देव – चंदन सेन, स्वामी विवेकानंद – शांतिलाल मुखर्जी, बीले – गंभीरा भट्टाचार्य, राखाल – नंद दुलाल त्रिपाठी, भुवनेश्वरी – चित्राली मुखर्जी, सन्यासी – अहमद करीम, राममामा – पंचानन बनर्जी, मार्गारेट – मिस्का हालिम, एलिजाबेथ – सोमा नाहा, बाइजी – तानिया माइति ने भूमिका निभायी. दिलीप बैराग्य, ज्योति प्रसाद मुखर्जी, अलोक साधू, जितेंद्र प्रसाद, जयंत मल्लिक, अनिरूद्ध मंडल, पंकज सिंह, सुनित गुप्ता, रहमत, पार्थो, उज्जवल, कल्पना पैतंडी, परितोस मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement