प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करायी जमीन

पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल काशिझरिया स्थित आभा सेवा सदन के समीप सोमवार को प्रशासन ने 60 डिसमिल जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया है. जमीन को अपना बताने वाले का नाम चंचला पांडेय है. उक्त जमीन का मामला पुराना है बताया जाता है की चंचला पांडेय ने जमीन खरीदी थी और जमीन की मापी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:39 AM
पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल काशिझरिया स्थित आभा सेवा सदन के समीप सोमवार को प्रशासन ने 60 डिसमिल जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया है. जमीन को अपना बताने वाले का नाम चंचला पांडेय है. उक्त जमीन का मामला पुराना है बताया जाता है की चंचला पांडेय ने जमीन खरीदी थी और जमीन की मापी पहले भी हो चुकी है.

लेकिन जमीन पर चहारदीवारी नहीं की थी. इस कारण उनकी जमीन पर दूसरे ने कब्जा कर लिया था.अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पिंड्राजोरा थाना, चास थाना, चास मुफस्सिल थाना ए व चास अंचलाधिकारी पहुंचे. उक्त जमीन पर जेसीबी मशीन से जो कब्जा था उसे हटाया गया और जमीन पर चारो दिशा में गड्ढा खोद दिया गया.

इस संदर्भ में चास के सीओ वंदना सेजवलकर ने कहा : उक्त जमीन पर बगल के ही आनंद मार्गी ने कब्जा कर रखा था. उधर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के आचार्य ऋतंभरानंद अवधूत ने बयान जारी कर सीओ की कार्रवाई को गलत ठहराया है. कहा : उनके पक्ष के बिना ही प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई की है. स्कूल के लिए संस्था ने उक्त भूमि को लिया है. लेकिन, इस प्रकार की कार्रवाई स्कूल के संचालन पर प्रतिकूल असर डाल रहा है.

Next Article

Exit mobile version