बॉबी क्रिकेट कोचिंग व उज्ज्वल क्रिकेट कोचिंग एकेडमी विजयी

बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्लेट ग्रुप लीग के मैच में गुरुवार को बॉबी क्रिकेट कोचिंग अकादमी और उज्जवल क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने अपने-अपने मैच जीते. अपर ग्राउंड में निर्धारित 35 ओवरों के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब की टीम 28 ओवर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 8:37 AM

बोकारो : बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित प्लेट ग्रुप लीग के मैच में गुरुवार को बॉबी क्रिकेट कोचिंग अकादमी और उज्जवल क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने अपने-अपने मैच जीते. अपर ग्राउंड में निर्धारित 35 ओवरों के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब की टीम 28 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गयी.

अनिश ने नाबाद 25 व अनुज ने 10 रन बनाये. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया. बॉबी क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से हर्ष ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. जवाब में बॉबी कोचिंग कैंप की टीम ने 29 ओवर में दो विकेट खोकर 159 रन बना लिये. साहिल राज ने नाबाद 75 , रोहन सरकार ने नाबाद 45 व राज अमन ने 29 रनों का योगदान किया.

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 29.4 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गयी. सर्वाधिक 61 रन कप्तान रोहित कुमार ने बनाये. उज्जवल क्रिकेट एकेडमी की ओर से शशि ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाये. विक्की व प्रकाश को दो-दो विकेट मिला. जवाब में उज्जवल क्रिकेट अकादमी की टीम ने 23.5 ओवर में सात विकेट खोकर 112 रन बना लिये. वेद प्रकाश ने 34 व शशि ने नाबाद 15 रनों का योगदान किया. राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के अरुण ने 24 रन देकर चार व अनुपम ने 15 रन देकर दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version