फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आवास में लगी आग

बोकारो : सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1427 में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. आवासधारी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 8:40 AM
बोकारो : सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1427 में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. आवासधारी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उक्त आवास बीएसएल कर्मी मुलायम सिंह यादव का है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, श्री यादव ने आवास को किराये पर एसएन गांगुली को दिया है. आवास में एसएन गांगुली अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार की शाम फ्रिज के पास बिजली का शॉट सर्किट होने से आग फ्रिज में लग गयी. आग ने कुछ ही सेकेंड में भयावह रूप धारण कर लिया. श्री गांगुली की पत्नी ने हल्ला मचाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग किचन से होते हुए बेड रूम तक पहुंच गयी. किचन व बेड रूम में रखा फर्नीचर कपड़ा व अन्य समान पूरी तरह से जलकर बरबाद हो गया.

आग के भयंकर रूप को देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने श्री गांगुली की पत्नी को कमरा से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड टीम की मदद से स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक बेड रूम व कीचन में रखा सारा समान जलकर राख हो चुका था.

Next Article

Exit mobile version