जेबीसीसीआइ. कोलकर्मियों के 10वें वेतन समझौता व भत्ता का मामला
Advertisement
मार्च के अंतिम या अप्रैल के पहले सप्ताह तक समझौता की उम्मीद
जेबीसीसीआइ. कोलकर्मियों के 10वें वेतन समझौता व भत्ता का मामला बेरमो : 10वें जेबीसीसीआइ की सब कमेटी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में शनिवार से शुरू हुई. पहले दिन बैठक में फिमेल वीआरएस में संशोधन हुए. 10वें वेतन समझौता के बिंदुओं पर चर्चा हुई. कोल इंडिया प्रबंधन ने हर हाल में […]
बेरमो : 10वें जेबीसीसीआइ की सब कमेटी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में शनिवार से शुरू हुई. पहले दिन बैठक में फिमेल वीआरएस में संशोधन हुए. 10वें वेतन समझौता के बिंदुओं पर चर्चा हुई. कोल इंडिया प्रबंधन ने हर हाल में मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक वेज, भत्तों सहित अन्य मांगों पर वार्ता को नतीजा तक पहुंचाते हुए 10वां वेज एग्रीमेंट को पूरा कर देने पर सहमति जतायी. रविवार को सुबह दस बजे से बैठक शुरू होगी, जिसमें कुछ निष्कर्ष पर पहुंचने की संभावना है. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरमोहन दास ने की.
कोल इंडिया के निदेशक वित्त सीके डे, सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आरआर मिश्रा, एमसीएल के सीएमटी टीके नाग, कोल इंडिया के सलाहकार भगवान पांडेय सहित मजदूर संगठनों की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार व लखनलाल महतो, बीएमएस के डॉ बंसत राय व पीके दत्त,एचएमएस के नाथुलाल पांडेय व मो रियाज तथा सीटू की ओर से डीडी रामानंदन व जेएस सौंधी उपस्थित थे. मालूम हो कि जेबीसीसीआइ-दस की केरल में हुई दूसरी बैठक में वेज बोर्ड-10 में कोलकर्मियों को मिलने वाले वेज व भत्तों को लेकर एक उपसमिति का गठन किया गया था. इस उप समिति में चार सदस्य,चार सलाहकार के अलावा दो सीएमडी के अलावा निदेशक कार्मिक व निदेशक वित्त शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement