स्लैबिंग मिल की बढ़ेगी उत्पादकता
बीएसएल. स्लैबिंग मिल में स्क्रैपर स्टैंड का जीर्णोद्धार बीएसएल के स्लैबिंग मिल में स्क्रैपर स्टैंड का जीर्णोद्धार हो गया है. स्क्रैपर स्टैंड अब अपनी पूरी क्षमता के साथ परिचालन में है. इससे मिल की उत्पादकता बढ़ेगी. बोकारो : स्लैबिंग मिल विभाग में स्क्रैपर स्टैंड के लंबे समय से इस्तेमाल के कारण इसमें बार-बार समस्या आ […]
बीएसएल. स्लैबिंग मिल में स्क्रैपर स्टैंड का जीर्णोद्धार
बीएसएल के स्लैबिंग मिल में स्क्रैपर स्टैंड का जीर्णोद्धार हो गया है. स्क्रैपर स्टैंड अब अपनी पूरी क्षमता के साथ परिचालन में है. इससे मिल की उत्पादकता बढ़ेगी.
बोकारो : स्लैबिंग मिल विभाग में स्क्रैपर स्टैंड के लंबे समय से इस्तेमाल के कारण इसमें बार-बार समस्या आ रही थी. इससे विभाग की उत्पादकता प्रभावित हो रही थी़ स्लैबिंग मिल विभाग के सोकिंग पिट में जमे हुये ड्राई स्लैग की सफाई के लिए स्क्रैपर का इस्तेमाल किया जाता है़ स्क्रैपर स्टैंड की सहायता से स्क्रैपर को सीधा रखा जाता है़ विचार-विमर्श के बाद उप महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिक) वीके सिंह व सहायक महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) एसके मिश्रा के मार्गदर्शन में इसका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया़ शनिवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने स्क्रैपर स्टैंड का उद्घाटन किया. महाप्रबंधक (यांत्रिक, इएमडी एवं इसीडी) राजीव कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) आरके गुप्ता, स्लैबिंग मिल,
भारी अनुरक्षण-यांत्रिक व संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे़ जीर्णोद्धार कार्य के दौरान स्क्रैपर स्टैंड के आस-पास के क्षतिग्रस्त क्षेत्र का भी मरम्मत किया गया़ आंतरिक संसाधनों से संपन्न इस कार्य को समयबद्ध व सुरक्षापूर्वक संपन्न करने में स्लैबिंग मिल के प्रबंधक आरके बारिक, सहायक प्रबंधक दिनेेश कुमार, राहुल प्रियदर्शी, शिवेन्द्र कुमार, सीके गुप्ता समेत स्लैबिंग मिल व भारी अनुरक्षण-यांत्रिक विभाग के कर्मी व उनकी टीम ने अपना योगदान दिया़
आंतरिक संसाधनों से समयबद्ध व सुरक्षापूर्वक किया गया कार्य
कैपिटल रिपेयर (विद्युत) विभाग में निष्पादन सुधार कार्यशाला
कैपिटल रिपेयर (विद्युत) विभाग के एचआरडी कक्ष में रिडक्शन इन डाउन टाइम ऑफ इनेब्लिंग इक्विपमेंटस ड्यूरिंग कैपिटल रिपेयर ऑफ ब्लास्ट फर्नेस विषय पर एक निष्पादन सुधार कार्यशाला शनिवार को हुई. महाप्रबंधक (विद्युत) एसके झा मुख्य अतिथि रहे़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बीएन माझी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास केंद्र) सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक प्रभारी (विद्युत
अनुरक्षण) केवी जयराम, उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) वीके लांबा, उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) एसके लाल, उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-यांत्रिक) केरवि कुमार, उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-यांत्रिक) बीके बेहरा, सहायक महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) राजुल हलकर्णी, प्रबंधक (कैपिटल रिपेयर-विद्युत) पराग पटेल व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे़ श्री झा ने कार्य के दौरान आ रही कठिनाइयों को निष्पादन सुधार कार्यशाला की मदद से दूर करने का आह्वान किया़
ब्लास्ट फर्नेस के कैपिटल रिपेयर से जुड़े सभी पहलुओं व संभावित समस्याओं पर चर्चा की गयी़ भविष्य में ऐसी समस्या से निबटने के लिए एक्शन प्लान और प्रोटोकॉल बनाकर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी. संचालन व आयोजन श्री हरकर्णी व उनकी टीम द्वारा किया गया़