स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण ने चलाया सफाई अभियान

बोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की ओर से रविवार को दुंदीबाद बाजार के पास की झोपड़ पट्टी में सफाई अभियान चलाया गया. स्थानीय लोगों को साफ-सफाई से होने वाले फायदे बताये. खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया. पाॅलिथीन बैग का उपयोग नहीं करने को कहा गया. मौके पर शशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 9:28 AM
बोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की ओर से रविवार को दुंदीबाद बाजार के पास की झोपड़ पट्टी में सफाई अभियान चलाया गया. स्थानीय लोगों को साफ-सफाई से होने वाले फायदे बताये. खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया. पाॅलिथीन बैग का उपयोग नहीं करने को कहा गया. मौके पर शशि भूषण ओझा मुकुल, सुरेंद्र कुमार पांडेय, रघुवर प्रसाद, मृणाल चौबे, वैद्य गणेश साव, विजय प्रसाद गुप्ता, अभय कुमार गोलू, ललन कुमार, त्रिपुरारी पांडेय, राजीव चौबे, कृष्ण कुंमार, प्रभुनाथ चौधरी आदि मौजूद थे.
मां जी रोड पर रोटी मत फेंकिए
क्यूसीआइ दल के जूनियर एस्सर प्रणव नायक बिहार कॉलोनी में सर्वे कर रहे थे. इस दौरान एक घर के पास एक रोटी फेंकी गयी थी. इसके बाद घर की गृहिणी को बुला कर कहा : मां जी इस प्रकार रोड पर रोटी मत फेंकिए. रोटी को घर में ही रखिए. कोई भिखारी आये, तो खाने को रोटी दीजिएगा, तो आशीर्वाद देगा.
आज आइएएस की निगरानी में होगा सर्वे : स्वच्छता सर्वे के दूसरे दिन छह फरवरी को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकुंद सिन्हा की देखरेख में सर्वे होगा. इसे लेकर नगर निगम गंभीर है. लगातार निगम में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version