102 ठेका मजदूरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से होगा शुरू
चंद्रपुरा : डीवीसी में कार्यरत 102 ठेका मजदूरों का सात फरवरी से दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ होगा. कार्यक्रम डीवीसी के मानव संसाधन विभाग द्वारा डीवीसी अतिथि भवन के सभागार में आयोजित होगा. प्रशिक्षुओं को सकारात्मक सोच, प्रवृत्ति में बदलाव और टीम वर्क, श्रमिक कानून के तहत श्रमिकों के हित और वित्तीय शिक्षा जैसे विषयों को […]
चंद्रपुरा : डीवीसी में कार्यरत 102 ठेका मजदूरों का सात फरवरी से दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ होगा. कार्यक्रम डीवीसी के मानव संसाधन विभाग द्वारा डीवीसी अतिथि भवन के सभागार में आयोजित होगा. प्रशिक्षुओं को सकारात्मक सोच, प्रवृत्ति में बदलाव और टीम वर्क, श्रमिक कानून के तहत श्रमिकों के हित और वित्तीय शिक्षा जैसे विषयों को लेकर जागरूक किया जायेगा. प्रशिक्षण में विभिन्न ठेकेदारों द्वारा एएमसी और एआरसी के तहत डीवीसी के काम में लगाये गये मजदूर शामिल होंगे. यह जानकारी डीवीसी के सहायक निदेशक एमटी सईद ने दी. सभी विभागाध्यक्षों को उपर्युक्त सूचना दे दी गयी है.