भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बीपीएस का नीरज झारखंड टॉपर

बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र नीरज कुमार ने गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में झारखंड टॉपर बनकर न केवल अपने विद्यालय बल्कि बोकारो का मान बढ़ाया है. नीरज कुमार को दिनांक 12 फरवरी 2017 को जमशेदपुर में शांतिकुंज हरिद्वार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 5:11 AM

बोकारो : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र नीरज कुमार ने गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में झारखंड टॉपर बनकर न केवल अपने विद्यालय बल्कि बोकारो का मान बढ़ाया है. नीरज कुमार को दिनांक 12 फरवरी 2017 को जमशेदपुर में शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से नकद पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. नीजर कुमार की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने कहा : विद्यालय के छात्र न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा साबित कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, संयोजक मनोज कुमार व अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं ने नीरज कुमार की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version