28 तक 18 पंचायतों को बनाना है ओडीएफ

प्रशासन. डीडीसी ने की बैठक, पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य करने का दिया निर्देश डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को एसबीएम के तहत जिला के 18 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर जिला स्तरीय सत्यापन टीम की समीक्षा की. बोकारो : समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला की सात-आठ पंचायत ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 6:12 AM

प्रशासन. डीडीसी ने की बैठक, पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य करने का दिया निर्देश

डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को एसबीएम के तहत जिला के 18 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर जिला स्तरीय सत्यापन टीम की समीक्षा की.
बोकारो : समीक्षा के क्रम में पाया कि जिला की सात-आठ पंचायत ही ओडीएफ घोषित की जा सकती है. इसमें दारीद, चांपी, ओरदाना, धरवाटांड़, चलकरी, उलगड्डा व बोरीया पंचायत शामिल हैं. जारंगडीह उत्तरी, गोविंदपुर ए, इ, एफ, डी, अरमो समेत 10-12 पंचायतें ओडीएफ होने की कगार पर हैं. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी ने सभी नोडल पदाधिकारियों से कहा कि ओडीएफ घोषित किये जाने से पूर्व सत्यापन पूर्ण पारदर्शिता के साथ करें. 28 फरवरी तक सभी 18 पंचायतों को पूर्ण रूप से ओडीएफ करना सुनिश्चित करें. डीपीएलआर -सह- स्वच्छ भारत मिशन के जिला नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय ने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर विभाग की वेबसाइट में अपलोड करें.
उन्होने विशेष कर गोमिया प्रखंड को उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द जमा कर अपलोड करने का निर्देश दिया. बैठक में जुगनू मिंज, जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीअीओ संतोष गर्ग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला योजना पदाधिकारी पीवीएन सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी व बीडीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version