रांची से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन एक अप्रैल से
बोकारो : गरमी की छुट्टियों में के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए रांची से छपरा व रांची से लखनऊ तक विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रांची से छपरा के बीच यह ट्रेन रांची से प्रत्येक बुधवार को 05 अप्रैल से 28 जून तक 13 फेरे लगायेगी. छपरा से यह प्रत्येक बृहस्पतिवार यानी 06 […]
बोकारो : गरमी की छुट्टियों में के दौरान ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए रांची से छपरा व रांची से लखनऊ तक विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रांची से छपरा के बीच यह ट्रेन रांची से प्रत्येक बुधवार को 05 अप्रैल से 28 जून तक 13 फेरे लगायेगी. छपरा से यह प्रत्येक बृहस्पतिवार यानी 06 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन रांची से शाम 06:05 बजे खुलेगी
और अगले दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12:15 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से बृहस्पतिवार को दोपहर 02:00 बजे खुलकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 05:35 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए छपरा जायेगी.
रांची से लखनऊ के बीच एक विशेष ट्रेन : इसके अलावा रांची से लखनऊ के बीच एक विशेष ट्रेन (08640) चलायी जायेगी. यह ट्रेन रांची से एक अप्रैल से 24 जून तक 13 फेरे लगायेगी. वहीं, लखनऊ से यह ट्रेन दो अप्रैल से 25 जून तक 13 फेरे लगायेगी. रांची से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को रात 09:05 बजे खुलेगी और रविवार दोपहर 02:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन दोपहर 03:30 बजे खुलेगी और सोमवार सुबह 08:25 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, मुगलसराय और वाराणसी होते हुए लखनऊ आना-जाना करेगी. इस ट्रेन में 3एसी के 10, 2एसी के तीन डिब्बे और एक पैंट्रीकार लगे होंगे.