22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान की भूमि पर सिख रेजीमेंट का दावा

आक्रोशित लोगों ने रेजीमेंट का बोर्ड उखाड़ा दो जवानों से मारपीट व धक्का मुक्की जांच में जुटा पुलिस और प्रशासन चास : चास थाना क्षेत्र के अंसारी मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान के जमीन पर गुरुवार की सुबह रामगढ़ सिख रेजीमेंट के दो जवानों ने रेजीमेंट का बोर्ड अचानक लगा दिया. सूचना पाकर मुहल्ला सहित आसपास की […]

आक्रोशित लोगों ने रेजीमेंट का बोर्ड उखाड़ा

दो जवानों से मारपीट व धक्का मुक्की
जांच में जुटा पुलिस और प्रशासन
चास : चास थाना क्षेत्र के अंसारी मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान के जमीन पर गुरुवार की सुबह रामगढ़ सिख रेजीमेंट के दो जवानों ने रेजीमेंट का बोर्ड अचानक लगा दिया. सूचना पाकर मुहल्ला सहित आसपास की दर्जनों कॉलोनियों के लोग पहुंचे और इसका विरोध किया. बोर्ड भी उखाड़ कर फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने सिख रेजीमेंट के जवान संजय कुमार (ड्राफ्ट मैन) व नवीन कुमार (हेल्पर) से मारपीट व धक्का-मुक्की भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जवानों को आक्रोशित लोगों से छुड़ाया.
इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों व सिख रेजीमेंट के पदाधिकारियों से बातचीत की. सिख रेजीमेंट के पदाधिकारियों ने बताया कि अंसारी मुहल्ला व चास के योधाडीह मोड़ व अन्य स्थान पर भी सिख रेजीमेंट की जमीन है. इस पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी. इसके कारण दोनों जवानों को सिख रेजीमेंट का बोर्ड लगाने के लिए रामगढ़ कैंप से भेजा गया था. पुलिस ने इसके बाद दोनों जवानों को छोड़ दिया. पुलिस व प्रशासन फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गयी है. अंसारी मुहल्ला में आठ एकड़ में कब्रिस्तान है. उक्त जमीन वर्षों से खाली थी. इसके कारण उक्त स्थल पर कब्रिस्तान बना दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है वर्ष 1908 में गोखले कमीशनर द्वारा इस जमीन को कब्रिस्तान के लिए चिह्रित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें