आ रही है दक्षिण भारतीय ब्रिगेड

कमल हसन, रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश जैसे कई दक्षिण भारतीय अभिनेताओं ने बॉलीवुड में भी अपनी अभिनय का सिक्का जमाया. कमल हसन, रजनीकांत और नागार्जुन जैसे अभिनेताओं ने एक दूजे के लिए, क्रिमिनल, चालबाज जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद आर माधवन ने रहना है तेरे दिल में, दिल विल प्यार व्यार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

कमल हसन, रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश जैसे कई दक्षिण भारतीय अभिनेताओं ने बॉलीवुड में भी अपनी अभिनय का सिक्का जमाया. कमल हसन, रजनीकांत और नागार्जुन जैसे अभिनेताओं ने एक दूजे के लिए, क्रिमिनल, चालबाज जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद आर माधवन ने रहना है तेरे दिल में, दिल विल प्यार व्यार, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

अब एक बार फिर से वो दौर आ रहा है जब दक्षिण भारतीय अभिनेता हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. पृथ्वीराज, धनुष, रामचंद्र तेजा, महेश बाबू, राणा दग्गूबत्ती जैसे कई कलाकार अब बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. राणा ने तो दम मारो दम और डिपार्टमेंट जैसी फिल्म से अपने आप को साबित करने की कोशिश भी की है.

अगले महीने की 21 तारीख को रजनीकांत के दामाद धनुष की पहली हिंदी फिल्म रांझना रिलीज हो रही है. कोलावरी डी जैसा गीत गा चुके धनुष फिल्म में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की के प्रेम पर आधारित है. बॉलीवुड में हिंदू मुस्लिम प्रेम कहानियों को हमेशा तवज्जो मिली है. हिना, वीर जारा और इश्कजादे जैसी फिल्मों के बाद अब इस फिल्म से भी हिट की उम्माद की जा सकती है.

अपूर्व लाखिया की फिल्म जंजीर से बॉलीवुड में रामचंद्र तेजा डेब्यू करने जा रहे हैं. अभिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर के रिमेक में तेजा प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं. अमिताभ की भूमिका को करने वाले रामचंद्र काफी उत्साहित हैं. मगधहीरा जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके रामचंद्र से काफी उम्मीदें हैं.

पोखरी फिल्म के महेश बाबू को कौन भूल सकता है. इस दक्षिण भारतीय चॉकलेटी अभिनेता की फिल्म वांटेड को हिंदी में रिमेक किया गया था. फिलहाल वो एक कोल्ड ड्रिंक के एड में नजर आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही महेश बाबू हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगे.

आने वाले दिनों में दक्षिण भारतीय अभिनेता बॉलीवुड के खान और कपूर को खासी टक्कर देने की तैयारी में हैं.

Next Article

Exit mobile version