11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : लाइसेंस पर मिलेगा 2000 क्वार्टर

बोकारो: लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए इंतजार में बैठक बीएसएल के रिटायर कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए खुशखबरी है. बीएसएल प्रबंधन एक बार फिर 2000 क्वार्टर लाइसेंस पर देने जा रहा है. नये वित्तीय वर्ष 2017-18 के अप्रैल-मई में इससे संबंधित सर्कुलर जारी हो जायेगा. इस बार सेक्टर 1, 2 व 3 में भी […]

बोकारो: लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए इंतजार में बैठक बीएसएल के रिटायर कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए खुशखबरी है. बीएसएल प्रबंधन एक बार फिर 2000 क्वार्टर लाइसेंस पर देने जा रहा है. नये वित्तीय वर्ष 2017-18 के अप्रैल-मई में इससे संबंधित सर्कुलर जारी हो जायेगा. इस बार सेक्टर 1, 2 व 3 में भी लाइसेंस पर क्वार्टर मिलेगा. अभी तक इन सेक्टरों में लाइसेंस पर क्वार्टर नहीं मिलता था. इन सेक्टरों में भी कई आवास लंबे अरसे से खाली पड़े हुए हैं या फिर खाली पड़े आवासों में अवैध कब्जा हो गया है.

इसलिए इन सेक्टरों में भी क्वार्टर मिलेगा.अब तक विभिन्न सेक्टरों में केवल ‘ई’ टाईप क्वार्टर ही लाइसेंस पर मिलता था. नये वित्तीय वर्ष से ‘डी’ टाईप क्वार्टर भी लाइसेंस पर मिलेगा. कारण, विभिन्न सेक्टरों में दर्जनों ‘डी’ टाईप क्वार्टर खाली पड़ा हुआ है. इनमें से कई क्वार्टरों पर अवैध कब्जा भी है. बीएसएल प्रबंधन विभिन्न सेक्टरों में खाली पड़े व अवैध कब्जा वाले क्वार्टरों की सूची तैयार करने में जुटा है. साथ हीं अवैध कब्जा वाले क्वार्टर को खाली कराने का अभियान भी चलाया जा रहा है. 31 मार्च के पहले खाली पड़े व अवैध कब्जा वाले क्वार्टरों की सूची तैयार कर ली जायेगी.

5000 से अधिक कर्मी व आश्रित इंतजार में
बीएसएल सहित सेल की स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं है. लाइसेंस पर क्वार्टर देने से एक ओर जहां बीएसएल प्रबंधन को राजस्व की प्राप्ति होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार होगा. वहीं दूसरी ओर क्वार्टरों का रख-रखाव भी होगा. कारण, विभिन्न सेक्टरों में दर्जनों ‘ई’ व ‘डी’ टाइप क्वार्टर लंबे समय से खाली पड़े हुए है. इस कारण क्वार्टरों की स्थिति जर्जर हो गयी है. इसलिए ‘ई’ टाइप के साथ-साथ ‘डी’ क्वार्टर भी लाइसेंस पर मिलेगा. लाइसेंस पर क्वार्टर के लिए 5000 से अधिक बीएसएल से रिटायर कर्मी या उनके आश्रित इंतजार में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें