विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास

कसमार : गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार को कसमार प्रखंड के मधुकरपुर के जम्हार में तालाब व मंजूरा में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. तालाब का निर्माण कार्य कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग भूमि संरक्षण सर्वे कार्यालय बोकारो की ओर किया जायेगा. इसका प्राक्कलन 18 लाख है. मंजूरा में बगियारी सब स्टेशन से कुचिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:40 AM

कसमार : गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार को कसमार प्रखंड के मधुकरपुर के जम्हार में तालाब व मंजूरा में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. तालाब का निर्माण कार्य कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग भूमि संरक्षण सर्वे कार्यालय बोकारो की ओर किया जायेगा. इसका प्राक्कलन 18 लाख है. मंजूरा में बगियारी सब स्टेशन से कुचिया नाला होते हुए मंजूरा उच्च विद्यालय तक 14 सौ फुट पीसीसी पथ जिला अनाबद्ध योजना से किया जायेगा. इसका प्राक्कलन 20 लाख रुपये है.

मौके पर मधुकरपुर मुखिया वीणा कुमारी, मंजूरा मुखिया नरेश कुमार महतो, राजू महतो, रत्नेश सिंह, सिकंदर कपरदार, रमेश वर्मा, रमेश महतो, प्रमोद महतो, मनोज कुमार झा, नागेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, गिरिवर महतो, रविशंकर महतो, हरेंद्र महतो, द्वारिका महतो, रामसेवक जायसवाल, विनीत जायसवाल, सोहेल अंसारी, देवेंद्र नाथ महतो, जयवीर महतो, दिलेश्वर महतो, दिलीप महतो अादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version