नवजात शिशु का धड़ मिला आदर्श कॉलोनी दोनों हाथ व सिर गायब था

बोकारो : चास के आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक नवजात बच्चा का धड़ मिला. नवजात के शरीर से दोनों हाथ व सिर गायब था. शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट लग रहा था कि किसी ने बच्चे को जन्म के बाद उसका गला व दोनों हाथ काटकर अलग कर दिया है. धड़ को आदर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:40 AM

बोकारो : चास के आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक नवजात बच्चा का धड़ मिला. नवजात के शरीर से दोनों हाथ व सिर गायब था. शव की स्थिति देखकर यह स्पष्ट लग रहा था कि किसी ने बच्चे को जन्म के बाद उसका गला व दोनों हाथ काटकर अलग कर दिया है. धड़ को आदर्श कॉलोनी स्थित गरगा नदी के किनारे फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने जब नवजात का सिर व हाथ कटा शव देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. काफी संख्या में लोग मौके पर जुटे. स्थानीय वार्ड पार्षद आशा कुमारी के पति समर महतो ने सूचना चास थाना को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गयी. समर महतो ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस की अनुमति लेकर शव को गरगा नदी के किनारे दफन कर दिया.

Next Article

Exit mobile version