हत्या कर शव दुग्गल गेट की झाड़ी में फेंका
अपराध. नौ फरवरी की शाम घर से निकला था ट्रक चालक पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज बोकारो : झोंपड़ी कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय ट्रक चालक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव दुग्गल गेट स्थित झाड़ियों से शनिवार की रात बरामद किया था. शव की पहचान बीएसएल […]
अपराध. नौ फरवरी की शाम घर से निकला था ट्रक चालक
पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
बोकारो : झोंपड़ी कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय ट्रक चालक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव दुग्गल गेट स्थित झाड़ियों से शनिवार की रात बरामद किया था. शव की पहचान बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 10, आवास संख्या 69 निवासी सतीश शर्मा के रूप में की गयी है. उसकी जेब से पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला था. पुलिस ने उसे फोन से सतीश की पत्नी को फोन किया. मृतक की पत्नी बबीता देवी, भाई नवीन कुमार रविवार की सुबह बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की.
मारपीट कर की गयी ट्रक चालक की हत्या : शव देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि सतीश शर्मा की हत्या की गयी है. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने की नियत से अज्ञात अपराधियों ने उसका शव दुग्गल गेट के निकट झाड़ियों में फेंक दिया था. सतीश के सिर में चोट के स्पष्ट निशान हैं. दायें कान, मुंह व नाक से खून बह रहा था.
सतीश की पत्नी ने इस संबंध में हत्या का मामला अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज कराया है. पत्नी के अनुसार, गुरुवार शाम छह बजे के आस-पास जब पति घर में थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर ट्रक मालिक अनूप कुमार का फोन आया था. अनूप से मोबाइल पर बातचीत करने के बाद पति बीना कुछ बताये घर से बाहर निकल गये. पत्नी ने सोचा की पति नो इंट्री के बाद घर आ जायेंगे लेकिन रात में घर नहीं आये.
नया मोड़ में शराब पीने के बाद हुआ था विवाद : दूसरे दिन शुक्रवार को ट्रक मालिक अनूप कुमार घर आये. उन्होंने पति के बारे में पूछताछ की. पत्नी ने बताया : फोन पर आपसे बात करने के बाद वह घर से निकले हैं. ट्रक मालिक ने बताया कि वह लगातार फोन कर रहे हैं, लेकिन सतीश (ट्रक चालक) फोन नहीं उठा रहा है. ट्रक मालिक ने मृतक की पत्नी को यह भी बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि नौ फरवरी की रात नया मोड़ स्थित किसी होटल में लोगों के साथ सतीश शर्मा ने शराब पी और झगड़ा-लड़ाई भी हुआ.
इसके बाद 11 फरवरी की रात बीएस सिटी थाना पुलिस ने पति के शव मिलने की सूचना मोबाइल फोन से दी. इसके पहले ही देर रात हो जाने के कारण पुलिस ने शव को बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया था. दूसरे दिन बबीता देवी, उसके देवर व अन्य रिश्तेदारों ने बीजीएच के मरचरी हाउस में जाकर ट्रक चालक सतीश शर्मा की पहचान की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.