पिता के सपने को पूरा करने में लगे हैं दीपक

चास : चास के युवा व्यवसायी दीपक कुमार दे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वह अपने पिता स्व सुखदेव दे द्वारा स्थापित लोहा कारोबार को बीते नौ वर्षों से सफलता पूर्वक संचालित कर रहे हैं. साथ ही रियल इस्टेट के क्षेत्र में कदम रखा है. दीपक व्यावसायिक के अलावा सामाजिक कार्य में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 8:49 AM
चास : चास के युवा व्यवसायी दीपक कुमार दे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वह अपने पिता स्व सुखदेव दे द्वारा स्थापित लोहा कारोबार को बीते नौ वर्षों से सफलता पूर्वक संचालित कर रहे हैं. साथ ही रियल इस्टेट के क्षेत्र में कदम रखा है. दीपक व्यावसायिक के अलावा सामाजिक कार्य में भी हिस्सा लेते हैं. सामाजिक कार्यों के कारण वर्ष 2009 में चास नगर निगम के पार्षद बनने में भी कामयाब रहे. दीपक अपनी मेहनत के बल पर पिता द्वारा स्थापित डेज मेंटल प्राइवेट लिमिटेड आज सफलता की उड़ान भर रहा है.
पचास करोड़ का हुआ कारोबार : वर्ष 2008 में पैतृक व्यवसाय संभालने के समय डेज मेंटल प्राइवेट लिमिटेड का टर्न ओवर 30 करोड़ रुपये था. व्यापार की नयी रणनीति बना कर दीपक ने मुनाफा को बढ़ाया. साथ ही ग्राहकों के बीच बेहतर वातावरण बना कर कारोबार को आगे ले जाने में सफल रहे. नतीजा नौ वर्ष में टर्न ओवर 50 करोड़ तक पहुंच गया.

दीपक फिलहाल लोहा व रियल इस्टेट कारोबार के अलावा मल्टी पैलेस का निर्माण करा रहे हैं. करीब तीन करोड़ की लागत से बनने वाला मल्टी पैलेस इस वर्ष जून तक चालू कराने की योजना बना कर काम कर रहे हैं.

पिता के सपने को पूरा कर रहे : दीपक ने बताया कि पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने में लगे हैं. रियल इस्टेट व मल्टी पैलेस का निर्माण करने का सपना पिताजी का था. लेकिन किसी कारण वश वह इसे साकार नहीं कर पाये. पिता के सपनों को साकार करने का समय आ गया है.
नाम: दीपक कुमार डे
पिता : स्व सुखदेव डे
पता : मेन रोड, चास
शैक्षणिक योग्यता : 10वीं, झारखंड बोर्ड, चास, 12 वीं व बीकॉम चास महाविद्यालय, चास.

Next Article

Exit mobile version