18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला को गंदा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : बीडीओ

नाला में मल-मूत्र बहाने वालों को लगायी फटकार बोकारो थर्मल : बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को डीवीसी बीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ओडीएफ को लेकर गोविंदपुर ए, सी, डी व एफ पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान एफ पंचायत […]

नाला में मल-मूत्र बहाने वालों को लगायी फटकार

बोकारो थर्मल : बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को डीवीसी बीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ओडीएफ को लेकर गोविंदपुर ए, सी, डी व एफ पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान एफ पंचायत के सिक्स यूनिट में खटाल चलाने वाले बरमेश्वर यादव को गंदगी फैला कर नाला जाम करने पर फटकार लगायी़ इसके बाद डीवीसी मवि, राजाबाजार, आंबेडकर नगर के बीच से बहने वाला बड़ा नाला का निरीक्षण किया़ उक्त नाला में आसपास के दर्जनों घरों तथा डीवीसी के आवासों द्वारा गंदगी बहाये पर नाराजगी जतायी. बीडीओ ने कहा कि नाला में गंदगी बहाया जा रहा है,
जो आगे जाकर कोनार नदी के पानी को प्रदूषित कर रहा है जबकि कोनार नदी से कॉलोनियों में जलापूर्ति की जाती है. बीडीओ ने नाला में गंदगी बहाने वालों को फटकार लगायी. निरीक्ष के दौरान बीटीपीएस के डिप्टी चीफ सिविल एलबी शर्मा, अपर निदेशक पीके सिंह, बंदन राय, अकबर अली आजम, सलीम अख्तर, मनोज कुमार, सुबीर कुमार राय, मुखिया एसबी सिंह, गोपाल रजक शामिल थे.
अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक : निरीक्षण के बाद बीडीओ अखिलेश कुमार ने डीवीसी के स्थानीय निदेशक भवन में डीवीसी अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ओडीएफ को लेकर बैठक की़ बीडीओ ने राजाबाजार के नाला में मल मूत्र बहाने वालों को नोटिस देकर इसे रोकने तथा शौचालय बनवाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भादवि की धारा 133 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बीडीओ ने कहा : हर हाल में कोनार नदी में गंदगी बहाने पर रोक लगनी चाहिए. डीजीएम ने कहा कि कॉलोनी में सूअरों द्वारा गंदगी फैलायी जा रही है.
बैठक में डीवीसी के डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर निदेशक पीके सिंह, मनोज कुमार, सुबीर कुमार राय, मुखिया एसबी सिंह, अंजू आलम, गोपाल रजक, रेखा महतो, शोभा सिंह, शांति देवी, सदस्यों में रामचंद्र राम, माजदा परवीन, कनीय अभियंता राम अयोध्या राम, कार्य निरीक्षक बीके मंडल आदि मौजूद थे.
जरूरत पड़ने पर खाली करनी होगी डीवीसी की जमीन : बैठक में डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर डीवीसी की जमीन का उपयोग किया जा रहा है लेकिन जरूरत पड़ने पर जमीन को खाली भी कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें