गांधीनगर : सूर्य नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक

गांधीनगर : सूर्य मंदिर वैदकारो के छठे स्थापना दिवस पर 11 से 15 अप्रैल तक सूर्य नारायण महायज्ञ कराया जायेगा. शुक्रवार को मंदिर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नौ अप्रैल से लखनऊ के कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत किया जायेगा. 16 अप्रैल को जागरण होगा. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 7:03 AM

गांधीनगर : सूर्य मंदिर वैदकारो के छठे स्थापना दिवस पर 11 से 15 अप्रैल तक सूर्य नारायण महायज्ञ कराया जायेगा. शुक्रवार को मंदिर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नौ अप्रैल से लखनऊ के कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत किया जायेगा. 16 अप्रैल को जागरण होगा. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव महतो, भगवान तिवारी, राजेश्वर सिंह, दीपक सिंह, टीपू महतो, तेजलाल महतो, फूलचंद महतो, रामानंद प्रसाद, मनोज सिंह, जानकी रजक, बुधन महतो, प्रीतम महतो, हंसराज राम, रंजय सिंह, भोला कोल, सत्यनारायण चौधरी, भोला कोल, लाखन सिंह, रंजीत महतो, किशोर महतो, ईश्वर महतो, बैजनाथ महतो, हीरालाल आदि उपस्थित थे.

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के ढोरी बस्ती स्थित गणपति धाम में चल रहे श्रीश्री राम चरित मानस महायज्ञ व गणेश मेला में गुरुवार की रात बनारस से पहुंची राम लीला टीम ने पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला व शिव धनुष का विखंडन का मंचन किया. कलाकारों ने श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. रामलीला टीम में बनारस के महंथ लाल चौरसिया जी महाराज, व्यास राधेश्याम मिश्रा, विष्णु तिवारी, रजनीश, रामदीन, रविशंकर, वप्रि राज, राम अनुग्रह, पंकज तिवारी आदि शामिल हैं. इधर, शुक्रवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यज्ञ में अनुष्ठान हीरालाल शास्त्री, उपाचार्य पंकज शास्त्री, अमरदीप शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री, चाणक्य शास्त्री, अरविंद शास्त्री, मंदिर के पुजारी शिव शंकर पांडेय आदि करवा रहे हैं. यजमान में गोपाल बरनवाल, उनकी पत्नी वीणा देवी, जयनारायण महतो व पत्नी प्रमिला देवी शामिल हैं. सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो, सचिव चंद्रिका वश्विकर्मा, कोषाध्यक्ष मित्रजीत महतो, झामुमो जिला सदस्य बैजनाथ महतो, अर्जुन महतो, शिवलाल रवि, बालगोविंद गिरि, शक्षिक घनश्याम महतो, महेंद्र चौधरी, गिरधारी महतो, लाल मोहन महतो, प्रदीप गिरि, सूरज गिरि, प्रदीप गिरि, बंटी गिरि, पप्पू गिरि, राज कुमार गिरि, पवन गिरि, रोहित गिरि, पूर्व पार्षद विलासी देवी, हिरामन महतो, पवन सिंह, अरूण मंडल, संजय पोददार, जमील अख्तर, अलिया देवी, विसनी देवी, शनिचरी देवी आदि सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version