सेल अिधकािरयाें के वेतन की अनुशंसा

बीएसएल में हैं 2400 से अधिक अधिकारी बोकारो : बीएसएल सहित सेल अधिकारियों को 30 हजार से पौने चार लाख रुपये तक वेतन मिलने की संभावना है. तीसरा वेतन आयोग ने इस संदर्भ में अनुशंसा की है. बेसिक व डीए मिला कर 15 प्रतिशत फिटमेंट की व्यवस्था की गयी है. सुपर अनाउंस के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 7:08 AM

बीएसएल में हैं 2400 से अधिक अधिकारी

बोकारो : बीएसएल सहित सेल अधिकारियों को 30 हजार से पौने चार लाख रुपये तक वेतन मिलने की संभावना है. तीसरा वेतन आयोग ने इस संदर्भ में अनुशंसा की है. बेसिक व डीए मिला कर 15 प्रतिशत फिटमेंट की व्यवस्था की गयी है. सुपर अनाउंस के रूप में बेसिक व डीए में 30 प्रतिशत की अनुशंसा की गयी है. ग्रेच्युटी के लिए 20 लाख रुपये की अनुशंसा की गयी है. बीएसएल में 2400 से अधिक अधिकारी है.
इंट्री लेवल से टॉप लेवल में होगा
1:4 का अनुपात : इंट्री लेवल व टॉप लेवल के अधिकारियों के बीच वेतन का अंतर कम करने की कोशिश की गयी है. अब तक इंट्री लेवल व टॉप लेवल के वेतन के बीच 1:6 का अनुपात होता था. लेकिन, इस अनुशंसा में अनुपात 1:4 से 1:7 रखने की अनुशंसा की गयी है. एक्स, वाइ व जेड क्लास के हाउस रेंट रिकवरी में क्रमश: बेसिक पे का 7.5 प्रतिशत, 05 प्रतिशत व 2.5 प्रतिशत देय होगा.
तीन प्रतिशत प्रमोशन इंक्रीमेंट, पर्क व अलाउंस
वेतन आयोग कमेटी के अध्यक्ष सेवामुक्त जस्टिस सतीश चंद्र ने नये वेतनमान की अनुशंसा की है. टीम में जुगल मोहापात्रा (सेवामुक्त सचिव- जीओआई), मनोज पांडा (निदेशक- इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक ग्रोथ), शैलेंद्र पाल सिंह (पूर्व निदेशक- एनटीपीसी) शामिल थे. अनुशंसा में 03 प्रतिशत का वार्षिक बढ़ाव, 03 प्रतिशत प्रमोशन इंक्रीमेंट, पर्क व एलाउंस का जिक्र किया गया है.

Next Article

Exit mobile version