अड़ियल रवैये से बाज आये प्रबंधन : जगरनाथ

झाकोकायू का सम्मेलन. मजदूर व विस्थापितों की समस्याओं को ले आंदोलन होगा तेज झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन का एक दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन रविवार को कल्याणी स्थित यूनियन कार्यालय में हुआ. सम्मेलन में कामगारों व विस्थापितों की समस्याओं को आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. बेरमो/भंडारीदह : कल्याणी में झाकोकायू के केंद्रीय सम्मेलन का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 4:17 AM

झाकोकायू का सम्मेलन. मजदूर व विस्थापितों की समस्याओं को ले आंदोलन होगा तेज

झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन का एक दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन रविवार को कल्याणी स्थित यूनियन कार्यालय में हुआ. सम्मेलन में कामगारों व विस्थापितों की समस्याओं को आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.
बेरमो/भंडारीदह : कल्याणी में झाकोकायू के केंद्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने झंडोत्तोलन कर किया. मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन अड़ियल रवैये से बाज आये अन्यथा यूनियन जोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि सभी एरिया व परियोजनाओं में विस्थापित व मजदूरों की समस्याओं का एजेंडा तैयार कर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपे. बीसीसीएल में जल्द झाकोकायू का गठन किया जायेगा. विधायक ने कहा : सीसीएल के पदाधिकारी मजदूरों को बिना सुरक्षा दिये डरा-धमका कर काम लेता है, इसे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
कामगारों के जलावन कोयला को लेकर मुख्यालय में उच्च स्तरीय वार्ता हुई पर यहां के राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के नेतागण इसके पक्ष में नहीं आये. महामंत्री बिनोद बिहारी चौधरी ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों का शोषण बंद करे अन्यथा यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी. संगठन सचिव शिवधनी पटेल ने कहा कि हमारी यूनियन मजदूरों की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहती है. संचालन किसुन नायक व धन्यवाद ज्ञापन शिवधनी पटेल ने किया. सम्मेलन को विजय नायक, चंदन विश्वकर्मा, शिवधनी पटेल, सुभाषचंद्र महतो, मंटू भगत, क्यूम आलम, किशुन नायक, रंजीत महतो, उमेश पासवान, बुटल महतो ने संबोधित किया.
कई झाकोकायू में शामिल : दूसरे यूनियन से कई मजदूर झाकोकायू में शामिल हुए. विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर अलारगो मुखिया भुनेश्वर महतो, भीम महतो, लीलू महतो,धनेश्वर सिंह, चमरू महली, राजू रेड्डी,गुलेश्वर महतो,हीरालाल तुरी,राजकिशोर पुरी, प्रभु रजक, पुनीत महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version