ऊर्जा पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में गिरिडीह सांसद ने उठायी सीटीपीएस की बंद इकाई को चालू करने की मांग

बेरमो : ऊर्जा पर संसद की स्थायी समिति की बैठक संसद भवन परिसर के बाल योगी पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को हुई. समिति के वरीय सदस्य गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने बैठक में कई मामले उठाये. चंद्रपुरा में बंद की गयी इकाई को पुन: चालू करने सहित देश की पुरानी व अधिकतम उत्पादन लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 4:18 AM

बेरमो : ऊर्जा पर संसद की स्थायी समिति की बैठक संसद भवन परिसर के बाल योगी पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को हुई. समिति के वरीय सदस्य गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने बैठक में कई मामले उठाये. चंद्रपुरा में बंद की गयी इकाई को पुन: चालू करने सहित देश की पुरानी व अधिकतम उत्पादन लागत वाली इकाइयों को बंद करने से पूर्व वहां नयी इकाई स्थापित कर श्रमिकों को समायोजन की मांग की. सांसद ने उत्पादन लागत कम करने के लिए कोयला आधारित पावर प्लांटों को निकट की कोलियरी से कोयला का लिंकेज देने की मांग की. सांसद ने कहा कि कोनार जल विद्युत, तेनुघाट बोकारो नहर के

ऊपर सौर ऊर्जा और पारसनाथ एवं झुमरा पहाड़ पर पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन कोई प्रगति नहीं है. श्री पांडेय ने कृषि कार्य के लिए अलग ग्रिड बनाने और 24 घंटे बिजली देने, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पांच एमवीए व 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की. समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह ने आश्वस्त किया कि सकारात्मक अनुशंसा के साथ सरकार के पास इसे भेजा जायेगा. बैठक में संसदीय समिति के सभी 22 सांसदों के अलावा ऊर्जा मंत्रालय और विभिन्न विधुत उत्पादक संस्थान के उच्चाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version