गणपति धाम में सीता हरण का मंचन
ढोरी बस्ती में श्रीश्री राम चरित मानस महायज्ञ की पूर्णाहुति आज फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती के गणपति धाम में चल रहे श्रीश्री राम चरित मानस महायज्ञ सह गणेश मेला का समापन हवन के साथ 20 फरवरी को होगा. काशी-बनारस से आयी मंडली द्वारा रात में प्रस्तुत रामलीला के चौथे दिन शनिवार […]
ढोरी बस्ती में श्रीश्री राम चरित मानस महायज्ञ की पूर्णाहुति आज
फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती के गणपति धाम में चल रहे श्रीश्री राम चरित मानस महायज्ञ सह गणेश मेला का समापन हवन के साथ 20 फरवरी को होगा. काशी-बनारस से आयी मंडली द्वारा रात में प्रस्तुत रामलीला के चौथे दिन शनिवार को सीता हरण का मंचन किया गया.
रामलीला के बीच-बीच में हास्य कलाकारों ने लोगों को हंसाया. झामुमो नेता सह झाकोमयू के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष बैजनाथ महतो द्वारा भी शनिवार को 21 सौ रुपये की माला चढ़ायी. उन्होंने कहा कि मनुष्य को धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए.