शहीद जगदेव की राह को अपनाने की जरूरत : अकलू

चास : शहीद जगदेव रथ चास स्थित किसान मजदूर संघ कार्यालय सोमवार को पहुंचा. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने कहा : शहीद जगदेव समाजवादी विचारधारा के नेता थे. इनके दिखाये राह पर चलने की जरूरत है. इससे समाज का समग्र विकास होगा. दीनबंधु कुशवाहा, राम प्रसाद, दशरथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 7:18 AM

चास : शहीद जगदेव रथ चास स्थित किसान मजदूर संघ कार्यालय सोमवार को पहुंचा. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने कहा : शहीद जगदेव समाजवादी विचारधारा के नेता थे. इनके दिखाये राह पर चलने की जरूरत है. इससे समाज का समग्र विकास होगा. दीनबंधु कुशवाहा, राम प्रसाद, दशरथ महतो, चंद्रमोहन राजवार, अजय पाल, सिराजुद्दिन अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version