शहीद जगदेव प्रसाद शोषितों के मसीहा थे : डॉ संत कुमार
अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान ने की पत्रकार वार्ता बोकारो : जगदेव प्रसाद कुशल प्रशासक व लेखक थे. आजीवन शोषित व गरीबों के हक के लिए आवाज बुलंद करते रहे. इसी कारण उन्हें शोषितों का मसीहा कहा जाता है. यह बात अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार ने […]
अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान ने की पत्रकार वार्ता
बोकारो : जगदेव प्रसाद कुशल प्रशासक व लेखक थे. आजीवन शोषित व गरीबों के हक के लिए आवाज बुलंद करते रहे. इसी कारण उन्हें शोषितों का मसीहा कहा जाता है. यह बात अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संत कुमार ने कही. डॉ संत सोमवार को सेक्टर 04 स्थित लोजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
कहा : सामाजिक क्रांति के बिना आर्थिक क्रांति का पूरा लाभ नहीं मिल सकता. अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारिका के सह संपादक नगीना प्रसाद महतो ने कहा : स्मारिका मानवीय व सामाजिक जीवन मूल्यों का दस्तावेज है. लोजपा बोकारो के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा : जगदेव प्रसाद क्रांतिदूत का नाम है. मौके पर आरपी सिन्हा, डॉ रामा कुशवाहा, सुशीला देवी, दीनदयाल सिंह कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, ललन सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार मेहता, दिनेश मंडल, वीपी सिन्हा, नरेश सिंह आदि मौजूद थे.