17 उप महाप्रबंधक बने महाप्रबंधक

बीएसएल. नया सोच, नयी उत्साह व टीम वर्क के साथ संगठन को प्रगति की ओर ले जाने का संदेश बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने नव-पदोन्नत अधिकारियों को प्रदान किया पदोन्नति आदेश बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 17 उप महाप्रबंधकों को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गयी है. सोमवार को बोकारो स्टील के सीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 7:20 AM

बीएसएल. नया सोच, नयी उत्साह व टीम वर्क के साथ संगठन को प्रगति की ओर ले जाने का संदेश

बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने नव-पदोन्नत अधिकारियों को प्रदान किया पदोन्नति आदेश
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 17 उप महाप्रबंधकों को महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गयी है. सोमवार को बोकारो स्टील के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने इन अधिकारियों को पदोन्नति आदेश प्रदान किया. अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) राजीव अग्रवाल, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) आर कृष्णास्वामी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. श्री मैत्रा ने नव-पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें नयी सोच, नयी उत्साह व टीम वर्क के साथ संगठन को प्रगति की ओर ले जाने का संदेश दिया. उपस्थित अधिशासी निदेशकों ने भी नव-पदोन्नत अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.
बोकारो स्टील प्लांट के उप महाप्रबंधक से महाप्रबंंधक पद पर नव-पदोन्नत अधिकारी
नाम वर्तमान पद विभाग प्रमोशन
दीपक कुमार साहा डीजीएम एफ एंड ए जीएम (आइए) बीएसपी
फैजान रसीद आजमी डीजीएम एमएम परचेज जीएम (एमएम) बीएसएल
बोध कृष्णा झा डीजीएम एमएम स्टॉर जीएम(एमएम व मार्केटिंग)सीएफपी
कुमार सुजीत सिंह कन्हैया डीजीएम मैटेरियलस जीएम (एमएम) बीएसपी
प्रदीप कुमार राय डीजीएम एमएम परचेज जीएम (एमएम) एसआरयू
बृजेंद्र प्रताप सिंह डीजीएम एसपी मेक जीएम (मेक) बीएसएल
महेंद्र भुजबल डीजीएम एचएसएम इलेक जीएम (इलेक्ट) बीएसएल
सुकदेव भौमिक डीजीएम पीपीसी व एससी जीएम (एसएमएस) भीआईएसपी
वेटापलेम वेंकटा राघव राय डीजीएम एसएमएस-01 ऑप जीएम (एसएमएस 01) बीएसएल
राकेश डीजीएम सीआरएम मेक जीएम (सीआरएम 01-02) बीएसएल
अशोक कुमार सिंह डीजीएम सीआरएम-03 जीएम (एस मिल) बीएसएल
पंकज कुमार डीजीएम एसएमएस 02 व सीसीएस जीएम (एसएमएस 02) बीएसएल
वंदानपू रामाकृष्णा डीजीएम पीपीएस जीएम (शॉप व एफडीवाई) बीएसएल
नीलांजन रॉय डीजीएम बीएफ मेक जीएम (आरएमएचपी) बीएसएल
बासुदेव मिश्रा डीजीएम एसएमएस 02 व सीसीएस चीफ टेक्नोलॉजिस्ट रांची
बिभाकर डीजीएम डीएनडब्लू जीएम (पावर) बीएसएल
डॉ रीता हांसदा संयुक्त निदेशक एम व एचएस निदेशक (एम व एचएस) बीएसएल

Next Article

Exit mobile version