60 प्रतिशत भूमि पर हो सकती है बागवानी : डीडीसी

आम बागबानी पर एक दिवसीय कार्यशाला बोकारो : कैंप दो स्थित समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को मनरेगा के तहत आम बागवानी पर कार्यशाला हुई. अध्यक्षता डीडीसी रामलखन गुप्ता ने की. कहा : जिले में आम की बागवानी योग्य जमीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. उपरी भू-भाग की करीब 60 प्रतिशत भूमि पर आम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 7:23 AM

आम बागबानी पर एक दिवसीय कार्यशाला

बोकारो : कैंप दो स्थित समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को मनरेगा के तहत आम बागवानी पर कार्यशाला हुई. अध्यक्षता डीडीसी रामलखन गुप्ता ने की. कहा : जिले में आम की बागवानी योग्य जमीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. उपरी भू-भाग की करीब 60 प्रतिशत भूमि पर आम की बागवानी हो सकती है. यहां की जलवायु भी आम की बागवानी के लिए उपयुक्त है. पौधरोपण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी डॉ अनिल कुमार ने दी. मौके पर निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) कुलदीप चैधरी, बीडीओ पेटरवार रजनी रेजना इंदवार, बीडीओ कसमार शशि निलिमा डुंगडुग, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, मनरेगा पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version