बोकारो स्टील प्लांट : आर मुनीराजू बने जीएम-टीए
बीएसएल सहित सेल में 90 अधिकारियों का अंतर स्टील तबादला इस्को स्टील प्लांट में डीजीएम-पर्सनल के पद पर कार्यरत थे आर मुनीराजू बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में 90 अधिकारियों का अंतर स्टील तबादला हुआ है. इनमें 85 नन मेडिकल व 05 मेडिकल के अधिकारी शामिल हैं. इस्को स्टील प्लांट में डीजीएम-पर्सनल के […]
बीएसएल सहित सेल में 90 अधिकारियों का अंतर स्टील तबादला
इस्को स्टील प्लांट में डीजीएम-पर्सनल के पद पर कार्यरत थे आर मुनीराजू
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल में 90 अधिकारियों का अंतर स्टील तबादला हुआ है. इनमें 85 नन मेडिकल व 05 मेडिकल के अधिकारी शामिल हैं. इस्को स्टील प्लांट में डीजीएम-पर्सनल के पद पर कार्यरत आर मुनीराजु का तबादला बोकारो स्टील प्लांट में जीएम-टीए के पद पर किया गया है. इससे संबंधित सर्कुलर सेल प्रबंधन ने सोमवार को जारी किया. कॉरपोरेट ऑफिस-नयी दिल्ली में डीजीएम-ऑपरेशन के पद पर कार्यरत एस सुब्बाराज का तबादला बोकारो स्टील प्लांट में जीएम-पीपीसी के पद हुआ है. इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट में डीजीएम इंचार्ज-इंटरनल ऑडिट के पद पर कार्यरत बीवी श्रीनिवास का स्थानांतरण बोकारो स्टील प्लांट में जीएम-फायनांस एंड एकाउंट के पद पर हुआ है.
रामधीर िसंह ने किया सरेंडर, भेजे गये जेल