चास की सड़कों पर निकला कैंडल मार्च
आंदोलन. मृतक डेंटल छात्रा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ी साहु मार्केट, चास की छात्रा सोनाली की मौत मामले को लेकर चास उबल रहा है. लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है. बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी व बाबा आश्रम-चास ने निकाला कैंडल मार्च नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने कैंडल […]
आंदोलन. मृतक डेंटल छात्रा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ी
साहु मार्केट, चास की छात्रा सोनाली की मौत मामले को लेकर चास उबल रहा है. लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है.
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी व बाबा आश्रम-चास ने निकाला कैंडल मार्च
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने कैंडल जला सोनाली को श्रद्धांजलि
चास : मंगलवार की शाम को जिला कांग्रेस कमेटी व बाबा आश्रम ने महावीर चौक से कैंडल मार्च निकाला. मेन रोड होते हुए गरगा चेक पोस्ट तक गया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने कैंडल जला कर लोगों ने सोनाली को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसी व बाबा आश्रम के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर सोनाली के हत्यारे को फांसी दो… सोनाली के परिवार को न्याय दो…छात्र-छात्राओं के साथ रैंगिग करना बंद करो…सोनाली हत्या मामले की सीबीआइ जांच हो…के नारे लगाये.
राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस जिला महासचिव मनोज राय ने कहा कि सोनाली मामले में न्यायिक जांच हो. ऐसा नहीं हुआ तो प्रदेश कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. कैंडल मार्च में जिला उपाध्यक्ष जुबिल अहमद, अशोक प्रमाणिक, अमर स्वर्णकार, जितेंद्र रजक, सपन दत्ता, कालू मजूमदार, रवि चौधरी, जयदेव दत्ता, तपन बाउरी, कपिल दास, विनय स्वर्णकार, मागा राम स्वर्णकार, अनूप घोषाल, अर्जुन आचार्य, बलवीर सिंह कुशवाहा, बबलू प्रमाणिक, संजय साव, हरेंद्र घोषाल आदि शामिल थे.