स्वकर निर्धारण के लिए सात तक जमा करें साक्ष्य : सदय

चास. वाणिज्यकर विभाग की ओर से गुरुवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में स्वकर निर्धारण पर कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि वाणिज्यकर उपायुक्त (बोकारो अंचल) सदय कुमार थे. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने उद्यमी व व्यवसायियों को बताया : झारखंड सरकार द्वारा लाया गया यह नियम जिसके तहत दो करोड़ तक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:49 AM
चास. वाणिज्यकर विभाग की ओर से गुरुवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में स्वकर निर्धारण पर कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि वाणिज्यकर उपायुक्त (बोकारो अंचल) सदय कुमार थे. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने उद्यमी व व्यवसायियों को बताया : झारखंड सरकार द्वारा लाया गया यह नियम जिसके तहत दो करोड़ तक के सालाना कारोबार करने वाले व्यवसायियों को विभागीय कर निर्धारण से मुक्ति दिलाती है. छोटे व मंझोले व्यवसायियों के लिए काफी लाभकारी है.

श्री चौधरी ने कहा : व्यवसायियों को इसका लाभ लेना चाहिए. वाणिज्यकर उपायुक्त श्री कुमार ने व्यवसायियों की शंका का निवारण किया. कहा : स्वकर निर्धारण के लिए साक्ष्य जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2017 तक है. वाणिज्यकर उपसमिति के चेयरमैन अंजनी कुमार रुपक ने साक्ष्य आवेदन के साथ जमा करना है. वाणिज्यकर पदाधिकारी निसित अस्क व दिलीप कुमार मंडल ने विस्तार पूर्वक व्यवसायियों को बताया. मौके पर महासचिव प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष अनिल गोयल, रंजन कुमार, राजेश पोद्दार, बैजनाथ केडिया, अमन मल्लिक, अधिवक्ता एके सिन्हा, सुनील चरण पहाड़ी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version