बीएसएल : कर्मियों ने दिये बेहतरी के 180 सुझाव
बोकारो: कर्मचारियों के नये विचारों व सुझावों को प्रोत्साहित करने के लिए बीएसएल के विभिन्न विभागों में समय-समय पर सुझाव मेला लगाया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग में महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह की अध्यक्षता में एक सुझाव मेला लगाया गया. उप महाप्रबंधक प्रभारी (भारी अनुरक्षण-यांत्रिक) टीएस रंजन, उप महाप्रबंधक […]
बोकारो: कर्मचारियों के नये विचारों व सुझावों को प्रोत्साहित करने के लिए बीएसएल के विभिन्न विभागों में समय-समय पर सुझाव मेला लगाया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को भारी अनुरक्षण (यांत्रिक) विभाग में महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह की अध्यक्षता में एक सुझाव मेला लगाया गया. उप महाप्रबंधक प्रभारी (भारी अनुरक्षण-यांत्रिक) टीएस रंजन, उप महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिक) वीके सिंह, सहायक महाप्रबंधक (आइइडी) एनएम अंसारी व विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे़.
सुझाव मेला में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरी से जुड़े सुझाव देने का आह्वान किया़ उन्होंने प्रतिभागियों को सृजनात्मक सुझाव देने के लिए प्रेरित किया. उनके प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान लगभग 180 सुझाव प्राप्त हुए़ कार्यक्रम का संचालन भारी अनुरक्षण-यांत्रिक के सहायक प्रबंधक सुमित मुखर्जी, सहायक प्रबंधक शिवेंद्र सिंह व कनीय प्रबंधक पंकज कुमार ने किया़ अंत में वरीय प्रबंधक एएम मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया़.