बंद आवास से 48 हजार नकद सहित तीन लाख की संपत्ति चोरी

चास : चास थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर में बंद पड़े आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 48 हजार नगद सहित तीन लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी हो गयी. आवास महेश प्रसाद सिंह का है. घटना 21 फरवरी की देर रात की है. गृहस्वामी श्री सिंह की ओर से स्थानीय चास थाना में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:50 AM
चास : चास थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर में बंद पड़े आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 48 हजार नगद सहित तीन लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी हो गयी. आवास महेश प्रसाद सिंह का है. घटना 21 फरवरी की देर रात की है. गृहस्वामी श्री सिंह की ओर से स्थानीय चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके चोरी की इस घटना को उद्भेदन करने में लगी है.
क्या है घटना : घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृहस्वामी विद्यापति निवासी महेश प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ 18 फरवरी को अपनी पुत्री से मिलने दिल्ली गये थे. इस दौरान अज्ञात चोरो ने 21 फरवरी की देर रात चहारदीवारी फांद कर चार ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गये. घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 48 हजार नकदी सहित तीन लाख मूल्य का आभूषण चुरा लिया. गृहस्वामी ने बताया : घर में चोरी की सूचना मोबाइल पर पड़ोसी अशोक ने दी.

सूचना मिलते ही चास पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने बताया : 22 फरवरी की देर शाम दिल्ली से लौटकर घर पहुंचा देखा कि चोरो ने 48 हजार नगद सहित तीन लाख मूल्य का सोने व चांदी के आभूषण चोरी गयी है. साथ ही कांसा व पीतल का बरतन भी चोरी हुई है. चोर अलमारी तोड़कर चांदी का टी सेट, मंगलसूत्र, सोने का कंगन, झुमका, तीन पीस टॉप, दो पीस अंगूठी, मांग टीका, चांदी व पायल सहित कई बरतन ले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version