सिल्क इंपोरियम में भीषण आग
चास : चास बाइपास रोड स्थित कपड़े की दुकान सिल्क इंपोरियम में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इससे दुकान का करीब एक करोड़ रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों की अनुसार शॉट सर्किट से […]
चास : चास बाइपास रोड स्थित कपड़े की दुकान सिल्क इंपोरियम में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इससे दुकान का करीब एक करोड़ रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों की अनुसार शॉट सर्किट से दुकान में आग लगी. झारखंड अग्निशमन दस्ता की सक्रियता के कारण आग पर काबू पाया गया. दुकान मालिक सेक्टर 12 निवासी चंद्रदीप कुमार को दुकान में आग लगने की सूचना सुबह आठ बजे मिली. फायर ब्रिगेड के दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
क्या है घटना : सिल्क इंपोरियम रेडिमेड कपड़े की दुकान के मालिक चंद्रदीप कुमार ने बताया : दुकान में आग लगने की जानकारी सुबह मकान मालिक से मिली. वह से चास जाने के क्रम में झारखंड अग्निशमन दस्ता के अधिकारियों को घटना की सूचना देकर दमकल वाहन को साथ लेकर चलने का आग्रह किया. इसके बाद अग्निशमन दस्ता की सक्रियता के कारण दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया.
श्री कुमार ने कहा कि दुकान प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल्ला में भी चलता है. आग की चपेटे में तीनों तल्ला आ गये. इस कारण दुकान में 90 लाख के कपड़े व अन्य सामान जल गये. कहा : फिलहाल जले सामान का आकलन किया जा रहा है. श्री कुमार ने बताया : दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी मेमोरी स्टोरेज पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इसे देखने के बाद ही आग लगने का कारणों का पता चल पायेगा.