सीएम उद्यमी बोर्ड का गठन होगा : लुईस
आयोजन. मंत्री ने कहा स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये सामान सरकार खरीदेगी महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ लुईस मरांडी रविवार को बोकारो जिले में दो कार्यक्रमों में शामिल हुईं. बोकारो : सेक्टर तीन स्थित सशिविमं सेवा भारती बोकारो की ओर से संचालित स्वयं सहायता समूह के वार्षिक सम्मेलन में मंत्री […]
आयोजन. मंत्री ने कहा स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये सामान सरकार खरीदेगी
महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ लुईस मरांडी रविवार को बोकारो जिले में दो कार्यक्रमों में शामिल हुईं.
बोकारो : सेक्टर तीन स्थित सशिविमं सेवा भारती बोकारो की ओर से संचालित स्वयं सहायता समूह के वार्षिक सम्मेलन में मंत्री श्रीमती मरांडी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया जायेगा. इसके माध्यम से समूहों की हर
परेशानी खत्म होगी. समूह के सदस्यों को शिक्षित होने की आवश्यकता है. समूह का उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं होनी चाहिए. समाज में सेवा का भाव
भी दिखाना चाहिए. समूहों द्वारा
उत्पादित और बनाये गये वस्तुओं को सरकार खरीदेगी. इससे समूह को आर्थिक लाभ मिलेगा. साथ ही प्रचार का माध्यम भी मिलेगा. पहले बाजार के अभाव में समूहों को लाभ नहीं मिल पाता था.
संस्था से जुड़ी हैं 4000 से अधिक महिलाएं : सेवा भारती बोकारो की सह सचिव साध्वी झा ने कहा कि संस्था की ओर से शहरी क्षेत्र में 197 व ग्रामीण क्षेत्र में 16 स्वयं सहायता समूह चलाया जा रहा है. संस्था से 4000 से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं. विशिष्ट अतिथि चंद्रिका चौहान, सुंदर लक्ष्मण व माया सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
ये थे उपस्थित : मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, यशपाल, डॉ बीबी कश्यप, ध्रुव शर्मा, एलएन दीक्षित, एडी तनेजा, श्याम सुंदर जैन, अनिल कुमार गुप्ता, रामाधार झा, रामकरण सैनी, किशन
रिटोलिया, सुभावती, गीता, बीनु, सोनी, दुर्गेश, शीत, बलराम झा, प्रीति, गीता कुमारी, नीतू, सुभद्रा, खुशबू, पूजा, लाल मोती, रीता सिंह, लक्ष्मी सिंह, किरण, संगीता, नीकेश, अनीता, प्रेमलता, रंजीत सिंह, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.