बड़े भाई ने जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया

चास : हरला थाना क्षेत्र स्थित नेपाली निवासी मुरारी प्रसाद वर्मा की मौत के बाद उसके बड़े भाई सुरेश चंद्र वर्मा ने पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को आवेदन देकर किसी अज्ञात व्यक्ति पर बरात में कोई जहरीला पदार्थ खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. श्री वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना सुबह सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 9:23 AM
चास : हरला थाना क्षेत्र स्थित नेपाली निवासी मुरारी प्रसाद वर्मा की मौत के बाद उसके बड़े भाई सुरेश चंद्र वर्मा ने पिंड्राजोरा थाना प्रभारी को आवेदन देकर किसी अज्ञात व्यक्ति पर बरात में कोई जहरीला पदार्थ खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
श्री वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना सुबह सेक्टर नौ निवासी बबलू ठाकुर ने दी. इसके बाद केएम मेमोरियल अस्पताल आया तो छोटा भाई बेड पर मरा पड़ा मिला. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने न्यायिक जांच व मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
गाड़ियों की लंबी कतार लगी : चास बाइपास रोड जाम होते ही बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम खत्म होते ही चास पुलिस को आवागमन को नियमित करने में करीब एक घंटे तक काफी संघर्ष करना पड़ा.
किसी ने की मदद, किसी ने दिया भरोसा : चास थाना प्रभारी कमल किशोर व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय ने मृतक के आश्रित को 11-11 हजार रूपये की सहायता दी. इधर, दूसरी ओर भाजपा चास नगर अध्यक्ष धीरज झा ने मृतक के पुत्र को 12 वीं तक की पढ़ाई कराने की घोषणा की. इसके साथ ही पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय ने मृतक के आश्रित को पांच हजार रपये की आर्थिक मदद की. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version