चास : युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, सड़क जाम
चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हुई एक युवक की मौत के मामले में रविवार को मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने न्यायिक जांच व मुआवजा की मांग को लेकर चास बाइपास रोड जाम कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. आवागमन बाधित रहने से वाहनों की […]
चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में हुई एक युवक की मौत के मामले में रविवार को मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने न्यायिक जांच व मुआवजा की मांग को लेकर चास बाइपास रोड जाम कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. आवागमन बाधित रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चास पुलिस अधिकारियों की प्रयास व मुआवजा व मौत की जांच कराने का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ.
घटनाक्रम : हरला थाना क्षेत्र स्थित नेपाली निवासी मुरारी प्रसाद वर्मा (40 वर्ष) शनिवार को सेक्टर नौ से पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बरात गया था. इसी दौरान मुरारी प्रसाद वर्मा गिर गये. इसके बाद बरातियों ने चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में भरती करा दिया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक सेक्टर नौ में दर्जी था. मृतक युवक का पैतृक आवास दरियाचक, बरबीघा, थाना शेखपुरा बिहार बताया जाता है. युवक सेक्टर नौ निवासी नंदलाल मंडल के पुत्र प्रदीप मंडल की शादी में नारायणपुर बरात गये थे.