चहारदीवारी से बाहर निकलें महिलाएं : हेमलता
बोकारो. पुरुष व महिला एक-दूसरे के पूरक हैं. एक-दूसरे के सहयोग के आगे नहीं बढ़ सकते हैं. महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए घर की चहारदीवारी से निकलकर पुरुषों के साथ कदम मिलाकर चलना होगा. शिक्षा से ही उन्नत समाज का निर्माण संभव है. साथ ही शिक्षा से ही महिला सशक्तीकरण का द्वार खुलता है. […]
बोकारो. पुरुष व महिला एक-दूसरे के पूरक हैं. एक-दूसरे के सहयोग के आगे नहीं बढ़ सकते हैं. महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए घर की चहारदीवारी से निकलकर पुरुषों के साथ कदम मिलाकर चलना होगा. शिक्षा से ही उन्नत समाज का निर्माण संभव है. साथ ही शिक्षा से ही महिला सशक्तीकरण का द्वार खुलता है.
यह बातें दिल्ली पब्लिक स्कूल की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कही. बुधवार को डीपीएस सीनियर व डीपीएस प्राइमरी इकाइ में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ हेमलता का स्कूल परिवार ने अभिनंदन किया. डॉ हेमलता ने कहा : कड़ी मेहनत व समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहण किया है. सम्मान मिलने से उनकी समाज के प्रति जबावदेही और बढ़ी है.
वह शिक्षा व सामाजिक उत्थान के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. सरायकेला से आये अमित कुमार साहू व ग्रुप ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया. छऊ नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा. डीपीएस सीनियर इकाई में उपप्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, सीएफओ रामानुजम एन ने तथा प्राइमरी इकाई में हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा व सुपरवाइजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा समेत कई मौजूद थे.