इलेक्ट्रोस्टील : टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना लि-पेस

तलगड़िया : इलेक्ट्रोस्टील के 16 खाता स्थित मेत्री क्रीड़ा स्थल में शुक्रवार को टी-10 किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. फाइनल मुकाबले में शाइन स्टार क्लब को हरा कर लि-पेस यूनाइटेड क्लब चैंपियन बना. टॉस जीत कर खेलने का फैसला करना शाइन स्टार क्लब के लिए महंगा साबित हुआ. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए शाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 6:05 AM

तलगड़िया : इलेक्ट्रोस्टील के 16 खाता स्थित मेत्री क्रीड़ा स्थल में शुक्रवार को टी-10 किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. फाइनल मुकाबले में शाइन स्टार क्लब को हरा कर लि-पेस यूनाइटेड क्लब चैंपियन बना. टॉस जीत कर खेलने का फैसला करना शाइन स्टार क्लब के लिए महंगा साबित हुआ. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए शाइन स्टार क्लब ने निर्धारित दस ओवर में सारे विकेट गंवा कर 67 रन पर सिमट गयी.

जवाबी पारी खेलने उतरी लि-पेस यूनाइटेड क्लब की टीम की धुआंधार शुरुआत गेंदबाजों पर भारी पड़ गयी. लि-पेस को लक्ष्य हासिल करने के लिए पांच ओवर ही खेलने पड़े. टीम को सिर्फ एक विकेट गंवाना पड़ा. टीम नौ विकेट से जीत कर चैंपियन बनी. मौके पर निदेशक ने विजेता को बधाई एवं उपविजेता को शुभकामनाएं दीं. मौके पर सीइओ सुनिल कटियाल, डीपी बनर्जी, अजय कुमार, यूके दीक्षित, डा. सीपी पांडेय, रोहित चंद्र सिंह, संजय सिन्हा, सिद्धार्थ पांडेय, आरएस बिस्ट, बीके सिंह, केआर कुंडु, शरत सिन्हा, सुशीला कुमारी, सर्वजीत शेखर, अजय शेखर, डीडी दास, राकेश सिंह, गोवर्धन शेखर, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
प्रतिस्पर्धा की भावना से क्षमता का विकास
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इलेक्ट्रोस्टील के निदेशक आरएस सिंह ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खेल में निहित प्रतिस्पर्धा की भावना से क्षमता का विकास होता है. इस कौशल से जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल करने की प्रेरणा मिलती है.
सम्मानित हुए : इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच दयामय सिंहदेव, मैन ऑफ द टूर्नामेंट प्रकाश सिंह, बेस्ट बॉलर मृगांक मित्रा, बेस्ट फील्डर दयामय, बैट्समैन जादू रवानी, बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, एम्पायर अरविंद सिंह, अमित सिंह को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version