ठेकेदार, मुंशी के बॉडीगार्ड को एसपी ने किया लाइन क्लोज
बोकारो. एसपी वाइएस रमेश ने बुधवार को रेलवे ठेकेदार एसपी सिंह व उनके मुंशी रंधीर सिंह राणा को मिले बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज कर दिया. रेलवे ठेका में वर्चस्व को लेकर हो रही घटनाओं के कारण ठेकेदार एसपी सिंह व उनके मुंशी रंधीर सिंह राणा को गत कई माह से पिस्टलधारी पुलिस बॉडीगार्ड दिया गया […]
बोकारो. एसपी वाइएस रमेश ने बुधवार को रेलवे ठेकेदार एसपी सिंह व उनके मुंशी रंधीर सिंह राणा को मिले बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज कर दिया. रेलवे ठेका में वर्चस्व को लेकर हो रही घटनाओं के कारण ठेकेदार एसपी सिंह व उनके मुंशी रंधीर सिंह राणा को गत कई माह से पिस्टलधारी पुलिस बॉडीगार्ड दिया गया था. सोमवार को एसपी सिंह के पुलिस बॉडीगार्ड द्वारिका लाल प्रसाद का पिस्टल रहस्यमय तरीके से बालीडीह स्थित रेलवे गुड्स यार्ड के पास से गायब हो गया था. उक्त घटना के बाद एसपी वाइएस रमेश ने एसपी सिंह के बॉडीगार्ड द्वारिका लाल प्रसाद को बुधवार को निलंबित करते हुए वापस लाइन क्लोज कर दिया. वहीं मुंशी रंधीर सिंह राणा को मिले बॉडीगार्ड को भी वापस बुलाने का आदेश जारी किया है.